उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को दी बधाई
लखनऊ: 04 मई, 2021
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने सभी नवनिर्वाचित जिला एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल तथा सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दी हैं ।
उन्होंने सभी पंचायत प्रतिनिधियों से अपील की है कि वह किसी भी प्रकार का जश्न व विजय जुलूस का आयोजन न करें तथा कोरोना प्रोटोकाल का अनुपालन करें और कराएं।
उन्होंने यह भी अपील की है कि आपसी भाईचारे व सद्भाव का वातावरण बनाए रखते हुए अपने क्षेत्र के विकास में नए आयाम स्थापित करें तथा वर्तमान समय में कोरोना संकट से निपटने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें ।गांव में सफाई कराने, सैनेटाइजेशन कराने व फाॅगिंग कराने के साथ-साथ लोगों को जागरूक करने व उन्हें प्रेरित करने के कार्य में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करें।