वैक्सीनेशन के लिए लोगों को करें जागरूक : डीएम
कोर कमेटी की बैठक में अधिकारियों को किया निर्देशित
शिवम अग्निहोत्री
ललितपुर। जिलाधिकारी अन्नावि दिनेशकुमार की अध्यक्षता में कोविड 19 कोर कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम विगत 24 घंटे के कोविड परिणामों पर चर्चा हुई। कोविड अस्पतालों की समीक्षा के दौरान बताया गया कि एल-1 एवं एल-2 अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाएं व रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध हैं। मरीजों को समय पर भोजन, पानी एवं दवाएं दी जा रही हैं। वैक्सीनेशन की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सिनेशन के सम्बन्ध में अफवाहों का खंडन करते हुए लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करें। सर्विलांस की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी में सभी एमओआईसी को निर्देशित किया कि निगरानी समितियों एवं आरआरटी टीमों से लगातार संपर्क में रहे, साथ ही सर्विलांस के दौरान मरीजों को वैक्सीनेशन के संबंध में संपूर्ण जानकारी देते हुए जागरूक करें। बैठक में यह भी बताया गया कि जिला प्रशासन द्वारा जारी नम्बर 9454416374 पर आज मरीजों के दवा मांगने पर मरीजों को पुलिस की टीम द्वारा घर पर जाकर दवा की किट उपलब्ध कराई गई हैं। इस पर निर्देश दिए गए कि उक्त नम्बर का अधिक से अधिक प्रचार कराएं ताकि मरीजों को इस सुविधा का लाभ मिल सके। डीएसओ पोर्टल की समीक्षा में बताया गया कि पोर्टल पर आज तक कि फीडिंग करा दी गई है। इस पर निर्देश दिए गए कि पोर्टल पर फीडिंग अद्यतन रखी जाए। सफाई एवं सैनेटाइजेशन की समीक्षा में बताया गया कि जनपद में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है तथा नियमित रूप से ब्लीचिंग एवं चूने के पाउडर का छिडक़ाव एवं फॉगिंग का कार्य कराया जा रहा है। इस पर निर्देश दिए गए कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में निरन्तर सफाई, सैनेटाइजेशन एवं फॉगिंग कराए रहें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पांडेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अनिल कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.डी.के.गर्ग, क्षेत्राधिकारी सदर, परियोजना निदेशक बलिराम वर्मा, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी डी.एन.सिंह, मनरेगा रविंद्रवीर यादव, ईओ, जिला पंचायत राज अधिकारी अवधेश कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार, डा.जे.एस.बक्सी सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं चिकित्सा विभाग के अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।