प्रदेश विधान परिषद के सभापति ने वरिष्ठ पत्रकार व सहायक संपादक दैनिक समाचार पत्र टाइम्स ऑफ इंडिया श्री सुभाष मिश्र के निधन पर व्यक्त किया गहरा शोक
लखनऊ: 08 मई, 2021
उत्तर प्रदेश विधान परिषद के माननीय सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह जी ने वरिष्ठ पत्रकार व सहायक संपादक दैनिक समाचार पत्र टाइम्स ऑफ इंडिया श्री सुभाष मिश्र के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
सभापति विधान परिषद ने अपने शोक संदेश में कहा है कि श्री मिश्र टाइम्स ऑफ इंडिया से पहले इंडिया टुडे और नार्दन इंडिया पत्रिका में भी अपनी प्रतिभा की छाप छोड़ी है उनकी पत्रकारिता जगत में बहुत ही ख्याति थी। उनके निधन से मीडिया जगत में शून्यता आई है जिसकी भरपाई हो पाना कठिन है।
सभापति श्री सिंह ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।