जिला अस्पताल कोविड के लिए हुआ परिवर्तित, डीएम ने किया निरीक्षण
ललितपुर। जिलाधिकारी अन्नावि दिनेशकुमार द्वारा मान्यवर कांशीराम संयुक्त चिकित्सालय (पु.) में कोविड-19 अन्तर्गत बनाये गये हॉस्पिटल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान इस हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों से पूछताछ कर उनके उपचार, दवा एवं ऑक्सीजन आपूर्ति, खान पान गुणवत्ता, पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति एवं साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। उपस्थित चिकित्सकों एवं अन्य स्टॉफ को निर्देशित किया गया कि उपरोक्त कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो। यह भी निर्देश दिये गये वर्तमान में वैश्विक महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत जनपद के चिकित्सालयों में तैनात चिकित्सकों एवं अन्य स्टॉफ की ससमय, नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करायें। साथ ही चिकित्सकों एवं पैरा मेडिकल स्टाफ का अधिकाधिक सहायोग लें, ताकि चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को अपेक्षित लाभ मिल सके। इसके अतिरिक्त चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखें, ताकि कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।