लखनऊ के आठ चिकित्सालय कोविड अस्पताल के रूप में अधिसूचित
लखनऊः 12 अप्रैल, 2021
प्रदेश के कोविड-19 के बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए अस्पतालों की संख्या में बढ़ोत्तरी की जा रही है। जनपद लखनऊ में जन सामान्य को कोविड की चिकित्सा सुविधा सुगमता से उपलब्ध कराए जाने के लिए आठ चिकित्सालयों को कोविड अस्पताल के रूप में अधिसूचित कर दिया गया है।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी दी है कि लखनऊ में लोकबंधु राजनारायन हास्पिटल एल-2 श्रेणी 250 शैय्या, रामसागर मिश्रा संयुक्त चिकित्सालय एल-2 श्रेणी 100 शैय्या, एमसीएच विंग चिनहट एल-2 श्रेणी 50 शैय्या, कैरियर मेडिकल कालेज एल-2 श्रेणी 520 शैय्या, इंटीग्रल इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंस एल-2 श्रेणी 210 शैय्या, प्रसाद इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंस एल-2 श्रेणी 200 शैय्या, टीएसएम इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस एल-2 श्रेणी 185 शैय्या, एरा लखनऊ मेडिकल कालेज एल-3 श्रेणी 320 शैय्यायुक्त चिकित्सालयों को भी कोविड-19 से संक्रमित रोगियों के उपचार हेतु कोविड अस्पताल के रूप में अधिसूचित कर दिया गया है।