भविष्य की चिंता से मुक्त करेगी सरकार की ये योजनाए, पाये पेंशन करें यू आवेदन
भविष्य की चिंता से मुक्त करेगी सरकार की ये योजनाए, पाये पेंशन करें यू आवेदन
हर व्यक्ति को अपने भविष्य की चिंता होती है, जिसके लिए वह निवेश के कोई ना कोई विकल्प तलाश लेता है. लेकिन कम आमदनी और प्राइवेट नौकरी करने वालों को कहीं भी निवेश से पहले हजार बार सोचना पड़ता है. ऐसे में मोदी सरकार कई स्कीम लेकर आई है जिसमें बहुत ही कम पैसों के साथ आप निवेश कर अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं. बुढ़ापे को सिक्योर करने के लिए करोड़ों लोगों ने केंद्र सरकार की अटल पेंशन योजना के अलावा इन योजनाओं को चुना है. तो आइए जानते हैं इन सभी योजनाओं बारे में...
अटल पेंशन योजना- इस योजना में सबसे पहले नाम आता है सरकार की अटल पेंशन योजना (APY) का.
केंद्र सरकार असंगठित क्षेत्र (Unorganized Sector) में काम करने वाले लोगों को 1 हजार रुपये से लेकर 5 हजार रुपये प्रति महीने पेंशन देती है. 18 से 40 साल की उम्र का कोई भी व्यक्ति अटल पेंशन योजना अकाउंट (APY Account) खुलवा सकता है. इस सरकारी योजना की सबसे खास बात यह है कि जितनी जल्दी इस योजना में निवेश किया जाएगा, उतना ही फंड जमा होगा.
PM किसान मानधन योजना- दूसरे नंबर है केंद्र सरकार की PM किसान मानधन योजना. इस योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने वाले किसानों को 60 की उम्र के बाद कम से कम 3000 रुपये पेंशन दी जाती है. पीएम किसान मानधन में जितना किसान प्रीमियम देंगे, उतना सरकार भी किसान के अकाउंट में जमा करती है. 'किसान मानधन योजना' से अगर कोई 18 साल की उम्र से जुड़ते हैं तो उन्हें हर महीने 55 रुपये जमा करना होगा. 30 साल वाले को हर महीने 110 रुपये और उम्र 40 साल है तो हर महीने 200 रुपये भरना होगा. इस स्कीम में वही किसान आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास अधिकतम 2 हेक्टेयर तक ही खेती योग्य जमीन हो.
PM श्रम योगी मानधन योजना- असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों के लिए केंद्र सरकार की 'प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना' है. इस योजना से जुड़े लोगों को 60 साल की उम्र के बाद मंथली 3000 रुपये पेंशन मिलती है. 18 साल से 40 साल के बीच की उम्र वाले लोग इस योजना का लाभ लें सकते हैं. अगर कोई 18 साल की उम्र में निवेश करता है तो उसे इस योजना में हर महीने 55 रुपये, जबकि 40 साल वाले हर महीने 200 रुपये जमा करने होंगे. इस योजना से जुड़ने के लिए मासिक आमदनी 15,000 रुपये से ज्यादा नहीं हो.
जागरूकता के लिए शेयर अवश्य करें