उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लि0 द्वारा विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया

लखनऊ: 16 नवम्बर, 2020

67वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह 2020 के तीसरे दिन दिनांक 16.11.2020 को उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लि0 द्वारा अपने सभागार में    श्त्म.वतपमदजपदह ज्तंपदपदह ंदक म्कनबंजपवद जीतवनही व्दसपदम ब्वउउनदपबंजपवदश्  विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।  उक्त गोष्ठी में मुख्य अतिथि  श्री धीरेन्द्र सिंह, प्रबन्ध निदेशक, उ0 प्र0 राज्य निर्माण सहकारी संघ लि0, लखनऊ एवं विशिष्ट अतिथि श्री मनोज द्विवेदी, प्रबन्ध निदेशक, उ0 प्र0 सहकारी संघ लि0, लखनऊ उपस्थित हुए।  कार्यक्रम का संचालन श्री ए0 के0 सिंह, प्रबन्ध निदेशक, उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लि0 द्वारा किया गया। उन्होंने विषय की प्रासंगिकता पर विशेष बल देते हुए सभी से यह अपेक्षा की कि कोरोना के दृष्टिगत आॅनलाइन प्रशिक्षण पर विशेष बल दिया जाय जिससे प्रशिक्षण पर होने वाले व्यय से संस्थाओं को बचाया जा सके एवं कोरोना के प्रकोप से प्रशिक्षार्थी भी सुरक्षित रहें। विचार गोष्ठी में आई0सी0सी0एम0आर0टी0, लखनऊ के एसोसिएट प्रोफेसर डा0 आर0 के0 पी0 प्रजापति एवं बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित हुए।  उक्त विषय पर आमंत्रित अतिथियों तथा बैंक अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किये गये जिसमें सभी ने व्दसपदम ब्वउउनदपबंजपवद  की आज के परिदृश्य में प्रशिक्षण व शिक्षा के लिए आवश्यकता पर बल दिया तथा इसकी अनिवार्यता बताई।  गोष्ठी के अन्त में बैंक के प्रबन्ध निदेशक द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?