उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल का नया कार्यालय इंदिरा नगर में शिफ्ट।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल के अध्यक्ष एवं रजिस्टर रजिस्टर के आदेशानुसार उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल लखनऊ कार्यालय, 204 आरिफ आशियाना, कपलेक्स चौक, लखनऊ से नवीन कार्यकारी स्थल लेखराज मार्केट -2 द्वित्तीय तल, ( लेखराज मेट्रो के सामने) इंदिरा नगर लखनऊ 226016 स्थानांतरित हो गया है। नवीन पंजीयन हेतु आने वाले आगंतुकों एवं पंजीकृत फार्मासिस्टो को अब नए कार्यालय में ही संपर्क स्थापित करना होगा।