सपा की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचायें : तिलक यादव
सपा की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचायें : तिलक यादव
दर्जनों लोग समाजवादी पार्टी में हुये शामिल
ललितपुर। समाजवादी पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर प्रतिदिन आमजन पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। लगातार बढ़ रहे जनाधार से जहां एक ओर पार्टी को मजबूती मिल रही है तो वहीं वरिष्ठ पदाधिकारियों व नये कार्यकर्ताओं में जोश का संचार हो रहा है। वर्तमान में एमएलसी चुनाव का शंखनाद हो चुका है। एमएलसी स्नातक क्षेत्र के चुनाव की तिथियां घोषित होते ही समाजवादी पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता सक्रियता से अपने दायित्वों के निर्वाह्न में जुट गया है। मंगलवार को समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष तिलक यादव एड. के स्टेशन रोड स्थित आवास इन्द्रप्रस्थ पर दर्जनों लोगों ने पहुंच कर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता लेने वालों में अमित, विकास, वीरेन्द्र, राजीव, राजेन्द्र, विक्रान्त, अर्जुन, इन्द्रजीत बाल्मीकि, अजय बाल्मीकि, संतराम बाल्मीकि, अजित बाल्मीकि, रवि बाल्मीकि, सुमित बाल्मीकि, नमन बाल्मीकि, सिकन्दर बाल्मीकि, विक्रान्त बाल्मीकि, अनिल बाल्मीकि, पप्पी अहिरवार, रमेश बाल्मीकि, रवि खरे, वीरू बाल्मीकि, विकास बाल्मीकि आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष तिलक यादव एड. ने पार्टी में शामिल हुये नये कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशों का अनुपालन करते हुये समाजवादी पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में कार्य करें। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष महरौनी अमर सिंह के अलावा अनेकों सपाई मौजूद रहे।