रोपड़ जेल में बंद विधायक मुख्तार अंसारी की सदस्यता रद्द करने के लिए याचिका


लखनऊ। रोपड़ जेल में बंद विधायक मुख्तार अंसारी की सदस्यता रद्द करने के लिए याचिका विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित को दी गई सदस्यता रद्द करने के लिए याचिका, वाराणसी के रहने वाले सुधीर सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष को मुख्तार अंसारी की सदस्यता रद्द करने के लिए कहा, विधानसभा के किसी भी सत्र या संविधानिक चर्चा में नहीं शामिल हो रहे मुख्तार अंसारी। संविधान के अनुसार लगातार 60 दिन तक सत्र में अनुपस्थित रहने वाले विधायक की सदस्यता रद्द की जा सकती है विधानसभा सीट खाली की जा सकती है। सुधीर सिंह ने मऊ की सदर सीट को खाली कर चुनाव कराने की रखी मांग। 10 सालों से जेल में बंद मुख्तार अंसारी मऊ सीट से चुने जाने के बाद भी संवैधानिक दायित्वों का नहीं कर पा रहे निर्वाहन।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?