प्रचीन काली माता मंदिर मे सभासद द्वारा किया गया वृक्षा रोपण
भरूआ सुमेरपुर जिला हमीरपुर के नगर पंचायत सुमेरपुर के वार्ड न 9 सभासद नईम अख्तर ने रेलवे पुल राजकीय महाविधालय के प्राचीन काली माता के मंदिर के प्रगण मे दस बरगद के वृक्ष पाँच पीपल और 5 अंजीर के वृक्ष लगा कर लोगो को वृक्षा रोपण करने के लिये जागरूक किया वृक्षा रोपण कार्य क्रम मे नईम अख्तर सभासद , जसंवत सिंह , राघवेन्द्र मिश्रा , अजीत उर्फ बडे लाला एंव रिया आन लाइन के प्रोपइटर धमैन्द्र सिंह गौतम आदि मौजूद रहे ।