मध्य प्रदेश* , लव जेहाद को रोकने के लिए एमपी सरकार ने कर ली पूरी तैयारी

*मध्य प्रदेश* ,

 

लव जेहाद को रोकने के लिए एमपी सरकार ने कर ली पूरी तैयारी।

 

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के अनुसार धोखे अथवा लालच से धर्म परिवर्तन रोकने के लिए सरकार कड़ा कानून ला रही है, जिसमे 5 वर्ष के कारावास का प्रावधान होगा तथा ये अपराध गैर जमानती  होगा।

 

धोखे, भय अथवा लालच से कराया गया विवाह पूरी तरह से रद्द करने का प्रावधान होगा। जिसको भी धर्म परिवर्तन से विवाह करना है , वो एक महीने पहले कलेक्टर को सूचित कर अनुमति प्राप्त करेगे।

 

धोखे, लालच अथवा भय से विवाह करवाने में सहायक लोगो को भी धर्म परिवर्तन कानून के अंतर्गत दंड के प्रावधानों में दंड मिलेगा।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?