खाद बीज की दुकानों में छापामार कार्यवाही कर लिये गए सैम्पल, दुकानदारों में मचा हड़कंप

 

* दुकानदारों ने सूचना मिलते ही बन्द कर दी दुकानें, बन्द दुकानों को जारी होगा नोटिस


 

ललितपुर।

कस्बा मड़ावरा में खाद, बीज की दुकानों में छापामार कार्यवाही कर टीम द्वारा टीम द्वारा जांच हेतु सैमल लिए गए। टीम के आने की सूचना मिलते ही दुकानदारों में हड़कम्प मच गया और अधिकांश दुकानदार दुकानें बंद कर गायब हो गये। कस्बे में उपजिलाधिकारी मडावरा एस.पी. सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी देवेंद्र सिंह, थानाध्यक्ष मडावरा कृष्ण वीर सिंह द्वारा संयुक्त खाद बीज की दुकानों में छापामार कार्यवाही कर सैमल लिए गये। 

 

कस्बे में खाद बीज 4 दुकानों के सैम्पल लिये गए बाँकी दुकानें बन्द मिलीं। भूमि संरक्षण अधिकारी देवेंद्र सिंह ने कहा कि काफी दुकानें बंद मिलीं हैं। जो दुकानें बन्द मिलीं हैं उन सबके लिए नोटिस जारी किए जाएंगे कि दुकानें बंद क्यों थीं। इसके कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि जिन दुकानों के सैमल लिये गए हैं उनकी सैम्पल रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होंगी। कहा कि यदि रिपोर्ट में खाद, बीज में मिलावट की पुष्टि होती है तो दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?