ब्राम्हणों का इतिहास व उनका भविष्य पुस्तक का विमोचन।
लखनऊ, फर्रुखाबाद के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ राजाराम मिश्र और लखनऊ के वरिष्ठ अध्यात्मिक लोक सेवी व भाग्योदय फाउंडेशन के अध्यक्ष राम महेश मिश्र की पुस्तक ब्राह्मणों का इतिहास व उनका भविष्य का विमोचन रविवार को इन्दिरानगर के सेक्टर नौ स्थित सेंट्रल एकेडमी स्कूल में हुआ। वरिष्ट चिंतक व विचारक दिनेश पाठक ने कार्यक्रम में कहा कि पुस्तक में उन सभी बातों का ससमावेश है जिनसे आज का ब्राह्मण वर्ग खोई प्रतिष्ठा प्राप्त कर सकता है । बंगलुरु स्थित श्रीधाम पीठ के पीठाधीश्वर व शंकराचार्य परिषद के अध्यक्ष स्वामी आनंद स्वरूप जी महाराज, राज सभा सांसद अशोक बाजपेई ,प्रदेश के विशेष सचिव वन पर्यावरण डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी, पूर्व गृह सचिव मणि प्रसाद मिश्र उत्तराखंड के पूर्व राज्य मंत्री जयप्रकाश द्विवेदी ने भी विचार रखे।