भले ही दूर मंजिल पग नहीं रूकेगें हमारे- नेहा प्रकाश

वर्ष 2012 मे  भारतीय प्रशासनिक सेवा आईएएस मंे  चयनित नेहा प्रकाश  ने ललितपुर जनपद के ऐतिहासिक शहर तालबेहट की एस डी एम के पद पर पदभार ग्रहण किया तो उनसे बातचीत करने का अबसर मिला । नेहा प्रकाश  वीरभूमि बुन्देलखण्ड के जनपद मंे अपनी तैनाती को सुखद अवसर मानती है। रानी लक्ष्मी बाई की बीरता के किस्से बचपन से सुंनती रही  है। डिजटिल इण्डिया के दौर में  जब तेजी के साथ बदलाव हो रहा है उस बदलाव का लाभ आम जन तक कैसे पहुचे इस दिशा में काम करना चाहती है। प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर नगर की प्रमुख समस्याओ के निदान करने के साथ सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम और योजनाओ का लाभ आम जन तक पहुचाने का पूरा प्रयास करेगी। अपने कार्य के प्रति तेज -तर्रार नेहा प्रकाश की पहली तैनाती गोरखपुर हुई थी। बिहार की  रहने बाली आईएएस नेहा प्रकाश   का मानना है कि - भले ही दूर मंजिल पग नहीं रूकेगें हमारे,
कालिमा कितनी चमकेगें सत्य के सितारे।


शतरंग टाइम्स प्रिन्ट अंक
 अगस्त 2015


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?