विधानसभा के सामने महिला ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास


लखनऊ के थाना हजरतगंज स्थित विधानसभा के सामने महिला ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास महिला ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर लगाई आग मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बुझाई , पहुंचाया इलाज के लिए अस्पताल सूत्रों के मुताबिक महाराजगंज की बताई जा रही है महिला ने महाराजगंज के रहने वाले अखिलेश तिवारी से 35 वर्षीय महिला की हुई शादी जिसके बाद अखिलेश तिवारी और महिला का हो गया था डाइवोर्स वही महिला ने धर्म परिवर्तन करके  आसिफ नाम के  युवक से रचाई शादी शादी के बाद आसिफ चला गया सउदिया आसिफ के परिजन लगातार महिला को करते रहे पर प्रताड़ित प्रताड़ना से परेशान होकर महिला ने बीजेपी के गेट नंबर 2 पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को लगाई आग सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को सिविल अस्पताल में कराया भर्ती जहां महिला की हालत गंभीर सिविल अस्पताल में डीसीपी, एडीसीपी , इंस्पेक्टर के साथ तमाम पुलिस मौजूद कमिशनर सुजीत पाण्डेय dcp सहित अधिकारी महिला का ले रहें बयान सिविल अस्पताल में पहुंचे हैं कमिशनर सुजीत पाण्डेय पुलिस अधिकारी कुछ बोलने से बच रहें ।कमिशनर सुजीत पाण्डेय का बयान पति शादी के बाद विदेश में रह रहा था। उसी से आहत महिला ने किया आत्मदाह।कुछ दिन पहले भी माँ और बेटी ने विधानभवन के सामने खुद को लगाई थी आग।


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?