पुलिस कंट्रोल रूम की सूचना पर जा रहे एक सिपाही और एक गार्ड सड़क हादसे में घायल

जनपद लखनऊ*

 

*डायल 112 प्रभारी निरीक्षक लखनऊ शिवा शुक्ला को जानकारी  मिलने पर तत्काल पहुंच गई और घायल सिपाहियों का अस्पताल में जाकर हालचाल लिया और परिजनों को सूचना दिया।और साथ ही साथ अधिकारियों को भी अवगत कराया।*

 

पुलिस कंट्रोल रूम की सूचना पर जा रहे एक सिपाही और एक गार्ड सड़क हादसे में घायल।

 

*पीआरवी 4568 से सूचना पर जा रहे सिपाही को टक्कर मार फरार हुआ वाहन।*

 

सर्वोदय नगर में पीआरवी के दो सिपाही रंजीत भारती व सोमेंद्र कुमार हुए घायल।

 

अज्ञात वाहन की टक्कर से दोनों सिपाही गंभीर रूप से हुए घायल।

 

*घायल सिपाही का हाल ठीक है और गार्ड ट्रामा सेंटर रेफर हो गया।*

 

गाजीपुर थाना क्षेत्र स्थित सर्वोदय नगर की घटना।।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?