नीले रंग की क़मीज़ पहन कर करें हाथरस की घटना का विरोध


हर वर्ष अक्टूबर के पहले सोमवार यानी इस वर्ष 5 अक्टूबर को ब्लू शर्ट दिवस के रूप में मनाया जाता है| यह दिवस बदमाशी की रोकथाम के लिए अपने अनुभवों के आधार पर अपने आत्मविश्वास से छात्र , स्कूल ,समाज आदि एक जुट होकर रोकते हैं  और प्रकाश डालते है साइबर अपराध, बदमाशी ,क्रूरता ,जातिवादी होमोफोबिया आदि पर नीला रंग इसलिए चुना गया हैl यह रंग बहुत ठंडा व शांत है | इस कलर में बड़ा शांत स्वभाव होता है और आदमी का व्यवहार आत्म विश्वास  से भर जाता है| अक्सर आपने देखा होगा ज्यादातर जगह यूनफ़ॉर्म मे नीले रंग की शर्ट को महत्व देते  है| आज हम सबके सामने हाथरस की अमानवीय घटना है| मुझे लगता है इन दरिंदों के विद्रोह के लिए हमें आज सोमवार 5 अक्टूबर को ज्यादा से ज्यादा नीले रंग की कमीज पहनकर इस घटना का विरोध प्रकट करना चाहिए|


आशा है आज हम लोग ब्लू शर्ट दिवस पर नीले रंग की कमीज बदमाशी रोकने के लिए ज्यादा से ज्यादा  पहनेंगे|


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?