जनपद में आज 24 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले ।
महराजगंज 19 अक्टूबर 2020 ,जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार ने बताया कि जनपद में आज 24 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है ।अब तक 164853 ब्यक्तियो की सैम्पलिंग किया चुका है ।
इस प्रकार अब जनपद में कुल कोरोना मरीजो की सख्या 52 57 हो गयी है , तथा स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वाले ब्यक्तियो की कुल संख्या 1093 है व होम आईसोलेशन में 169 संक्रमित मरीज तथा एक्टिव केस 277 है । होम आईसोलेशन में रिकवर होने वाले 3802मरीज है। तथा अब तक 85 संक्रमित मरीजो की मृत्यु हो चुकी है ।
जिलाधिकारी ने जनपद वासियो से अपील किया है कि कोरोना वायरस से बचाव में सुझायें गये, उपायो को अपनायें ।अनावश्यक रूप में घर से बाजार हाट व बाहर न जाये , सभी ब्यक्ति दो गज की दुरी व मास्क का प्रयोग अवश्य करें ।