नेपाल में भूस्खलन सें एक ही परीवार के नौ लोगो सहित दस की मौत

महराजगंज : नेपाल के सायागंजा जनपद में गुरूवार सुबह के समय हूए भूस्खलन में एक ही घर के नौ लोगो सहित दस लोगो की मौत हो गयी है ।और दो मकान भी ध्वस्त हो गयें है ।
वही भूस्खलन की एक और घटना में पाल्पा जिले के रम्भा ग्रामीण नगर पालिका के तीन घरो के छ:लोग लापता बताये जा रहें है ।
जिला पुलिस कार्यालय के प्रवक्ता राजेन्द्र अधिकारी ने बताया की इस भूस्खलन की घटना में मरने वालो में एक सात माह का बच्चा भी शामील है ।इसके साथ ही तीन महिलाए,दो पुरूष ,एक युवती ,और दो युवक शामील है ।अभी तक एक अविभावक और एक शिशु की पहचान नही हो सका है ।अधिकारी ने आगे बताया की भूस्खलन कि चपेट में आये एक सोलह बर्षीय युवती को  जीवीत बचा लिया गया है और इस युवती का उपचार वालिंग अस्पताल में चल रहा है ।अधिकारी ने एक और भूस्खलन की पुष्टी करते हुए बताया की बुधवार की रात लगभग दो बजे कलिगंडकी ग्रामीण नगर पालिका के गौतम डांडा में हुए भेस्खलन में एक सोलह बर्षीय युवक की मौत हो गयी है ।इस भूस्खलन में दो मकान भी ध्वस्त हो गयें है ।इसके बचाव कार्य में नेपाल पुलिस के साथ शशस्त्र सीमा पुलिस और ग्रामीणो के सहयोग से शवो को मलवों से बाहर निकाला गया है ।और अभी भी बचाव कार्य जारी है


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?