मुख्यमंत्री ने पी0ए0सी0 के कतिपय जवानों को पदावनत किए जाने के प्रकरण को गम्भीरता से लिया

लखनऊ: 26 सितम्बर, 2020



उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने पी0ए0सी0 के कतिपय जवानों को पदावनत किए जाने के प्रकरण को गम्भीरता से लिया है। उन्होंने कहा है कि शासन के संज्ञान में लाए बगैर ऐसी कार्यवाही से पुलिस बल के मनोबल पर प्रभाव पड़ता है। इसके दृष्टिगत मुख्यमंत्री जी ने पुलिस महानिदेशक को निर्देशित किया कि वे समस्त कार्मिकों की नियमानुसार पदोन्नति सुनिश्चित कराएं। साथ ही, शासन के संज्ञान में प्रकरण को लाए बगैर ऐसा निर्णय जिन अधिकारियों द्वारा लिया गया है, उनका उत्तरदायित्व निर्धारित कर शासन को आख्या भी उपलब्ध कराएं।
--------

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?