महामाहरी में कार्य कर रहे पत्रकारों को “कोरोना योद्धा” घोषित करें सरकार – शिव शरण सिंह,
लखनऊ : 25 सितम्बर: उत्तरप्रदेश प्रदेश के सूचना विभाग के नये दफ़्तर के उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने पत्रकारों के लिये दो महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं | वरिष्ठ पत्रकार एवं इन्डियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट ( IFWJ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 के विक्रम राव एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री रामेश्वर पांडेय की उपस्थिति में ये घोषणा करते हुऐ मुख्यमंत्री ने पत्रकार साथियों का 5 लाख् रू का बीमा एवं कोरोना से मृत्यु पश्चात 10 लाख रू की आर्थिक राशि दिए जाने की बात कही|
IFWJ ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने पत्रकार साथियों को पाँच लाख रू की धनराशि का बीमा व् आकस्मिक निधन पर उनके परिजनों को दस लाख् रू की सहायता राशि व् कोरोना से मृत्यु होने पर दस लाख रू० दिए जाने पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया । संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० के विक्रम राव ने बताया कि यूनियन के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के दौरान पत्रकार हित में तमाम मुद्दों को लेकर विस्तार से बातचीत की थी । राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उनकी मांग पर पहले ही देश के कई राज्यों की सरकारों ने बीमा व् पत्रकारों के अकस्मात निधन पर उनके परिजनों को आर्थिक सहायता दे रखी है । साथ ही उन्होंने सरकार से *पत्रकार सुरक्षा कानून*, *वरिष्ठ पत्रकार साथियों को पेंशन* व् *पत्रकारों के परिजनों को चिकित्सीय सुविधा* भी प्रदान करने की मांग करी ।
श्री राव ने पत्रकार हित में तमाम मांगो को पुनः दोहराते हुए कहा कि सरकार का दायित्व है कि लोकतंत्र के सजग प्रहरी के रूप में कार्य कर रहे चौथे स्तंभ की मूलभूत सुविधाओं के साथ उनके आत्मबल को सरकार मज़बूती प्रदान करें ।
IFWJ की राज्य इकाई उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ( UPWJU ) के प्रदेश अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी ने भी प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार द्वारा यूनियन की मांगो पर अमल करने के लिए शुक्रिया अदा किया । उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की मांग पर सरकारी सुविधा पत्रकार साथियों के लिए बेहद मददगार साबित होगी । हसीब सिद्दीकी ने कहा कि देश का सबसे बड़ा सूबा होने के नाते यहाँ के पत्रकार साथी लंबे समय से मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के ऐलान का इन्तिज़ार कर रहे थे । उन्होंने कहा कि पत्रकारों के लिए यह बेहद ही गौरवान्वित करने वाले क्षणों में से एक है । इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि उत्तर प्रदेश की श्री योगी आदित्यनाथ की सरकार आगे भी पत्रकार हितों का पूर्ण ख्याल रक्खे।
लखनऊ वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ( LWJU ) के मंडल अध्यक्ष शिव शरन सिंह ने पत्रकार हित में फैसले का ऐलान करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का फैसला पत्रकार साथियों के मनोबल को और ऊंचा करने का काम करेगा । उन्होंने कहा कि यूनियन ने कई बार मांग की है कि किसी भी पत्रकार साथी के निधन पर राज्य सरकार नीति बनाकर एक निश्चित धनराशि पत्रकारों के परिजन को उपलब्ध कराए । साथ ही उन्होंने पत्रकारों को *“कोरोना योद्धा"* घोषित करने व् निजी आवास जैसी महत्वपूर्ण बिंदुओं को लेकर भी उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री जल्द इन मुद्दों की भी घोषणा कर हमारे पत्रकारों को उत्साहित करने का काम करेंगे।