लखनऊ एनएसयूआई के पूर्व जिला अध्यक्ष आदित्य चौधरी बने एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक
लखनऊ- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की संयुक्त सचिव व भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) की राष्ट्रीय प्रभारी सुश्री रुचि गुप्ता व NSUI राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नीरज कुंदन ने लखनऊ निवासी व एनएसयूआई लखनऊ के पूर्व जिला अध्यक्ष व बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र श्री आदित्य चौधरी को एनएसयूआई का राष्ट्रीय संयोजक (एन.ओ.बी) नियुक्त किया है।
श्री आदित्य चौधरी कई वर्षों से संगठन में सक्रिय हैं तथा संगठन द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों आंदोलनों में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं तथा छात्र हितों की लड़ाई हमेशा लड़ते रहे। आदित्य चौधरी एनएसयूआई मध्य जोन में प्रदेश संयोजक, प्रदेश मीडिया प्रभारी, कार्यालय प्रभारी जैसे तमाम महत्वपूर्ण पदों पर तैनात रहे हैं। श्री आदित्य चौधरी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार से है। श्री आदित्य चौधरी स्वर्गीय कुंवर राम सिंह के नाती हैं जो कि समाज सेवक थे तथा श्री आदित्य के पर-नाना स्वर्गीय राय साहब रामसहाय चौधरी जो कि पूर्व एमएलसी थे व 1857 में लखनऊ के सिकंदराबाद में 36 अंग्रेजों को मौत देने वाली शहीद वीरांगना उदा देवी पासी के वंशज हैं।
श्री आदित्य चौधरी को राष्ट्रीय संयोजक राष्ट्रीय (एन.ओ.बी) नियुक्त होने पर यूपी कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता व उत्तर प्रदेश विधान परिषद विनियम समीक्षा समिति के सभापति मा० श्री दीपक सिंह MLC, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव व के.के.सी छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी, एनएसयूआई राष्ट्रीय सचिव व मध्य जोन के प्रभारी श्री शौर्यवीर सिंह, एनएसयूआई सोशल मीडिया के चेयरमैन श्री मनोज लुबाना ,वाइस चेयरमैन श्री हर्ष बिसारिया, एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक मध्य जोन एनएसयूआई के प्रभारी श्री हुमेह सागर, श्री हरीश मथुरा व तमाम वरिष्ठ नेताओं ने बधाई दी।