खूबसूरत फिल्म सिटी यूपी मे बनने के आगाज से फिल्मकारो के सज गये साज
सीएम योगी आदित्यनाथ की पहल चढेगी परवाज, खूबसूरत फिल्म सिटी पर सब को होगा नाज
लखनऊ, सीएम योगी आदित्यनाथ की उत्तर प्रदेश में देश की सबसे बड़ी तथा खूबसूरत फिल्म सिटी बनाने की घोषणा से ही बड़ी संख्या में बधाई मिल रही है। प्रख्यात फिल्म निर्माता-निर्देशक मधुर भंडारकर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से रविवार को उनके सरकारी आवास पर भेंट की। दोनों के बीच बॉलीवुड को लेकर काफी देर चर्चा हुई।मधुर भंडारकर राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता भारतीय फिल्म निर्देशक, पटकथा लेखक और निर्माता हैं। उनकी फिल्में चांदनी बार (2001), पेज 3 (2005), ट्रैफिक सिग्नल (2007) और फैशन (2008) बेहद चर्चित रही हैं। उन्होंने ट्रैफिक सिग्नल के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीता है। फिल्म अभिनेत्री कंगना रनोट के साथ ही लोकगायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी तथा गीतकार मनोज मुंतशिर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कदम को बेहद सराहनीय बताया है।लोकप्रिय भजन गायक लखनऊ निवासी अनूप जलोटा ने भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को नोएडा व ग्रेटर नोएडा में देश की सबसे बड़ी तथा खूबसूरत फिल्म सिटी बनाने की घोषणा पर बधाई तथा शुभकामना दी है। गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण में से किसी एक प्राधिकरण में फिल्म सिटी के निर्माण के लिए जमीन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।