गैंगेस्टर फ़िरोज़ अली की मौत

लखनऊ ।


गैंगेस्टर एक्ट में वांक्षित चल रहे फ़िरोज़ अली को पकड़ने मुंबई गई लखनऊ पुलिस की टीम की गाड़ी वापसी में मध्यप्रदेश में NH-46 पर चांचौड़ा थाना क्षेत्र में पाखरिया पुरा टोल के पास पलट गई ज़िस में गैंगेस्टर फ़िरोज़ अली की मौत हो गयी ।जबकि दो पुलिसकर्मियों समेत चार अन्य घायल हो गए हैं


ठाकुरगंज थाने की पुलिस फिरोज अली को मुम्बई से पकड़कर लखनऊ ला रही थी ।


गैंगस्टर में वांछित को मुंबई पकड़ने गई लखनऊ की ठाकुर गंज पुलिस टीम का हुआ एक्सीडेंट


मुंबई से लौटते वक्त मध्य प्रदेश के NH 46 पर हुआ एक्सीडेंट 


एक्सीडेंट में वांछित फिरोज अली उर्फ शमी की मौत।


हादसे में जगदीश पांडे चौकी प्रभारी रिंग रोड समेत चार पुलिसकर्मी भी हुए घायल।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?