अपर जिला जज ने किया डोनेट ए बुक मुहिम किया शुभारम्भ


कोंच (जालौन) अभावग्रस्त छात्रों की मदद हेतु डोनेट ए बुक मुहिम का शुभारंभ अपर जिला जज अनिल कुमार यादव द्वारा किया गया।
मुहिम का शुभारंभ करते हुए अपर जिला जज अनिल कुमार यादव ने कहा कि यह सार्थक मुहिम है इससे अभाव ग्रस्त बच्चों के लिए संजीवनी साबित होगी। शिक्षा का दान ही महा दान है आप सब भी अपनी पुरानी एवं अनावश्यक किताबों को रद्दी में बेचने के वजाय इस मुहिम में सहभागी बन अभावग्रस्त बच्चों की मदद करें।
मुहिम की शुरुआत करने वाले कोंच नगर के युवा पारसमणि अग्रवाल ने बताया कि कोरोना संकट के कारण निम्न एवं मध्यमवर्गीय परिवारों का बजट गड़बड़ा गया है जिसका असर उस परिवार की संतानों के शिक्षा पर भी आएगा। बहुत से ऐसे परिवार है जो वर्तमान परिस्थितियों में अपनी संतानों को समय पर पुस्तकें उपलब्ध कराने में समर्थ नहीं है तो ऐसे में इस मुहिम के माध्यम से बच्चों की मदद करने का यह सार्थक प्रयास है जो जनभागीदारी के साथ हो रहा है।
उन्होंने बताया कि यदि आप भी अपनी पुरानी किताबों को इस मुहिम के तहत देना चाहे तो उनके व्हाट्सएप नम्बर 7521848188 पर मैसेज करें। पारस की इस मुहिम को जनपद के लोगों का अपार समर्थन मिल रहा।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?