अनुशासित रहकर पार्टी को मजबूत बनाये रखें कार्यकर्ता : तिलक यादव

अन्याय का विरोध कर साहस से आगे बढ़े युवा : इंजी.हृदेश यादव



ललितपुर। समाजवादी पार्टी का मुख्य फ्रण्टल संगठन मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड की समीक्षा बैठक का आयोजन जिला कार्यालय पर किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि सपा जिलाध्यक्ष तिलक यादव एड. मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता यूथ बिग्रेड जिलाध्यक्ष इंजी.हृदेश यादव मुखिया ने व संचालन एड. पुष्पेन्द्र सिंह प्रतापपुरा द्वारा किया गया।
 बतौर मुख्य आतिथि बोलते हुये सपा जिलाध्यक्ष तिलक यादव एड. ने कहा कि समाजवादी पार्टी में वरिष्ठ पदाधिकारियों व युवा कार्यकर्ताओं का जोश काफी महत्व रखता है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ पदाधिकारियों से वर्तमान युवा कार्यकर्ता अनुशासन और साहस की सीख लें। समाजवादी पार्टी वर्तमान में उत्तर प्रदेश में एक मजबूत विपक्ष के रूप खड़ी हैं तो वहीं कार्यकर्ताओं का जनाधान भी समाजवादी पार्टी के पास है। ऐसे में हमें चाहिए कि अनुशासित रहते हुये पार्टी के कार्यों को आगे बढ़ायें और लोगों को वर्तमान सरकार की जनविरोधी नीतियों से अवगत कराते हुये सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की विचारधारा को बतायें। मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड जिलाध्यक्ष इंजी.हृदेश यादव मुखिया ने कहा कि पार्टी के सर्वोच्च नेता पूर्व केन्द्रीय रक्षा मंत्री/पूर्व मुख्यमंत्री नेताजी मुलायम सिंह यादव के नाम पर इस फ्रण्टल का नामकरण है। इस नाम को स्वाभिमान के साथ लेते हुये समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाये रखने की दिशा में कार्य करें और आगामी चुनावों को लेकर तैयारियों शुरू कर लें। बैठक में नगराध्यक्ष पंकज श्रीवास, विधानसभा अध्यक्ष सुरेन्द्र जगारा, संजय कुशवाहा, सूर्या श्रीवास्तव, शहबाज खान, आमिश पठान, विक्रम, सागर सिंह, साहिल श्रीवास, कृष्णपाल, राजेश सिंह, शिवम सेन, वाहिद खान, साहब सिंह गंधर्व, महेन्द्र चौधरी, अंकित रजक, सौरभ दुबे, कुंवरलाल, राहुल सिंह, कृष्णकान्त चंदेल, मानसिंह, रवेन्द्र, अजय, तिलक, अनन्तराम अहिरवार, शिवलेश चढ़ार, जगदीश, बृजलाल, अजय राजा बुन्देला, अरजन, नासिर अली, ऋषभ चौधरी, यादवेन्द्र, अनिकेत कुशवाहा, प्रशान्त, सुरेश सेन, पवन रजक, चन्द्रप्रकाश चौरसिया, पवन रजक, यशपला रजक, सत्यनारायण चौरसिया, यारपीन खान, सत्यम सिंघई, अतिशय जैन, कोमल अहिरवार, हरिचरन अहिरवार, बंटी, राजा, कृष्णवीर, राजा भैया, मोनू, राहुल घोष, रामकुमार अहिरवार, भागीरथ अहिरवार, अमर सिंह राजपूत, राजबहादुर सिंह, कृष्णपाल अहिरवार, अनिल कुमार, राघवेन्द्र यादव, राजेन्द्र लम्बरदार, आजाद, अभिषेक, राजेन्द्र, आकाश, यादवेन्द्र सिंह, महेन्द्र चन्देल, राजू, विस्तार, मु.आसिक, सुरेन्द्र, प्रदीप के अलावा अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली
समाजवादी मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड की समीक्षा बैठक के दौरान पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर तिलक सिंह के सहयोग से ग्राम चिगलौआ से अयोध्या चन्देल, सत्येन्द्र नामदेव, गोलू पाण्डे, रागवेन्द्र राजा, मोनू पाल, नीलेश पाल, रामदीन पाल, जितेन्द्र रजक, कप्तान परिहार ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?