विधान सभा का सत्र छोटा होगा-खन्ना

अप्रैल,मई और जून के मुक़ाबले जुलाई में बेहतर स्थिति में है अर्थव्यवस्था,


वित्त,संसदीय कार्य व चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना की ने मीडिया को संबोधित करते हुए  प्रदेश के  राजस्व वसूली  की जानकारी देते हुए कहा कि अप्रैल मई में कोरोना की वजह से आर्थिक गतिविधिया काफी शिथिल हुई थी फिर से पटरी पर लाने की कोशिश कर रहे है, अप्रैल, मई और जून के मुक़ाबले अब जुलाई में बेहतर स्थिति में है अर्थव्यवस्था, पिछले जुलाई में कलेक्शन 10 हज़ार 9 26.36 करोड़ कर राजस्व,2020 में कलेक्शन 10 हज़ार 675.4 करोड़, 97.7 फ़ीसदी कलेक्शन हुआ है
पिछले साल जुलाई में जो स्थिति थी उस स्थिति में पहुँचे हैं
सरकार ने राजस्व वसूली के आँकड़े जारी किए
वैट और जीएसटी कर आँकड़े जारी किए,इस वर्ष वैट में ज़्यादा कर वसूली आबकारी, परिवहन, स्टाम्प निबंधन के आँकड़े जारी खनन के भी आँकड़े जारी किये गए ।
श्री खन्ना ने कहा कि कोरोना के चलते विधानं सभा सत्र के लिए ख़ास इन्तेज़ाम किया जा रहा है।
सत्र छोटा होगा ,कोरोना के चलते विधान सभा मे लॉबी और फ़र्स्ट फ़्लोर का इस्तेमाल होगा, सोशल डिस्टेंसिंग के लिए सदस्य लाबी में बैठेंगें, पूर्व विधायक और पूर्व साँसद के पास सत्र के दौरान स्थगित रहेंगें, दर्शकों को इन्ट्री इस बार नही मिलेगी,
सरकार ने कोरोना को लेकर काम किया है पूरी ताक़त से रोका है,लोगो से अपील बिना मास्क के घर से न  निकलें 
कोरोना के केस बढ़ रहे है,घर से कम निकलें
दूसरे राज्यों से बेहतर काम किया है
सरकार के निर्देशों का पालन करेंगें तो बचाव होगा
एक लाख से ज़्यादा टेस्ट हो रहा
होम आईसोलेशन में भी रहने की सुविधा दी गई है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?