सांसद के पत्र पर हुई कार्रवाई,सहायक वैज्ञानिक को किया गया निलंबित
गोरखपुर।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड क्षेत्रीय कार्यलय सोनभद्र में विशेष ड्यूटी पर तैनात सहायक वैज्ञानिक को भ्रष्टाचार के आरोप में पिछले शुक्रवार् को निलंबित कर दिया गया।यह निलंबन सांसद रवि किशन शुक्ला के शिकायती पत्र के बाद किया गया।
सांसद रवि किशन ने कहा कि मोदी योगी सरकार में भ्रष्टाचारीयो के लिए कोई जगह नहीं है।गलत काम करने वालों को किसी क़ीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के न्यू इंडिया विजन में भ्रष्टाचारियों के लिए कहीं कोई जगह नहीं है। मोदी योगी राज में किसी भी भ्रष्टाचारी का बचना मुश्किल है।
उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने सहायक वैज्ञानिक की शिकायत की और आर्थिक व मानसिक शोषण का आडियो क्लिप भी सुनाया।सारे तथ्यों को समझने के बाद मैंने प्रदूषण बोर्ड के अध्यक्ष को पत्र लिखा।जान्च में पाया गया कि सहायक वैज्ञानिक का कृत्य उत्तर प्रदेश सरकारी कर्मचारी की नियमावली 1956 के विरूद्ध है।जिसके बाद सहायक वैज्ञानिक को निलंबित कर दिया गया।