राज्यपाल ने किया ‘सचिवालय दर्पण-2020’ तथा ‘विज्ञान की नई दिशाएं’ पुस्तक का विमोचन
लखनऊः 09 अगस्त, 2020
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज यहां राजभवन में उत्तर प्रदेश सचिवालय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन समिति की स्मारिका ‘सचिवालय दर्पण’ 2020 के 5वें अंक तथा संयुक्त सचिव वन एवं पर्यावरण डा0 दीपक कोहली की पुस्तक ‘विज्ञान की नई दिशाएं’ का विमोचन किया।
इससे पहले राज्यपाल ने अमर शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर सचिवालय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, डा0 दीपक कोहली, श्री सूर्य प्रकाश सिंह सेंगर, श्री आनन्द कुमार सिंह, श्री रणविजय चैधरी, डा0 चांदनी बाला, श्री सत्येन्द्र प्रताप सिंह एवं डा0 उमेश चन्द्र वर्मा उपस्थित थे।