खादी संस्थाओं में कार्यरत 2862 कत्तिनों एवं बुनकरों को मिला 16,52,842.00 रुपये बोनस -डा0 नवनीत सहगल

लखनऊ: दिनांक: 13 अगस्त, 2020

 

उ0प्र0 खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड ने पं0 दीनदयाल उपाध्याय खादी विपणन विकास सहायता (एमडीए) के तहत 48,61,303.00 रुपये के दावों का भुगतान कर दिया है। इसमें प्रदेश के खादी संस्थाओं में कार्यरत 2862 कत्तिनों एवं बुनकरों को बोनस के रूप में 16,52,842.00 रुपये तथा 15 खादी संस्थाओं को 32,08461.00 रुपये का एमडीए भुगतान शामिल हैं।

यह जानकारी अपर मुख्य सचिव, खादी एवं ग्रामोद्योग डा0 नवनीत सहगल ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में खादी उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2017-18 से खादी बिक्री की छूट योजना के स्थान पर उत्पादन पर छूट आधारित पं0 दीन दयाल उपाध्याय खादी विपणन विकास सहायता योजना लागू की गई थी। बोर्ड द्वारा 15 प्रतिशत की दर से उत्पादन पर सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसमें से 34 प्रतिशत राशि सीधे खादी संस्थाओं में कार्यरत कत्तिन एवं बुनकरों को खाते में भेजी जाती है। खादी संस्था को उत्पादन के आधार पर 33 फीसदी दिया जाता है, वहीं संस्था को विपणन संवर्धन हेतु सहायता स्वरूप 33 प्रतिशत राशि दी जाती है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?