जनपद में फिर मिले 25 कोरोना पॉजिटिव 24 घण्टे मे मरीजो की संख्या पहुची 538


जिनमें 09 मृतक हैं एक्टिव मरीजों की संख्या-212 अब तक डिस्चार्ज 317




ललितपुर।
कोविड-19 महत्वपूर्ण सूचना
जनपद में लिये गये सैम्पल एवं परिणाम की सूचना
दिनांक 04.08.2020 से पूर्व के कुल 225 परिणाम लम्बित है।दिनांक 05.08.2020 को कुल 1129 सैम्पल लिए गए थे, जिनमें से 1092 परिणाम ऋणात्मक तथा 37 परिणाम धनात्मक हैं।दिनांक 06.08.2020 को कुल 991 सैम्पल लिए गए थे, जिनमें से 961 परिणाम ऋणात्मक, 20 परिणाम धनात्मक तथा 10 परिणाम लम्बित हैं।दिनांक 07.08.2020 को कुल 1336 सैम्पल लिए गए थे, जिनमें से 1306 परिणाम ऋणात्मक, 20 परिणाम धनात्मक तथा 10 परिणाम लम्बित हैं। दिनांक 08.08.2020 को कुल 1227 सैम्पल लिए गए थे, जिनमें से 1033 परिणाम ऋणात्मक, 25 परिणाम धनात्मक तथा 169 परिणाम लम्बित हैं।
● विगत 24 घण्टे में कुल 25 धनात्मक मरीजों की सूचना प्राप्त हुई है  उक्त मरीजों में 04 मरीज सदर बाजार सागर म.प्र. के निवासी हैं जो धनात्मक होने के पश्चात बगैर चिकित्सीय परामर्श के अपने निवास जनपद सागर म.प्र के लिए प्रस्थान कर गए।
● जनपद में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या-212
● विगत 24 घण्टे में डिस्चार्ज मरीजों की संख्या-36 (अब तक डिस्चार्ज 317)
जनपद में दिनांक 09.08.2020 को प्रातः 11ः30 बजे तक आरटीपीसीआर, ट्रू नेट एवं एंटीजन के माध्यम से कुल 25308 सैम्पल लिये गए हैं, जिनमे से 24894 सैम्पलों की रिपोर्ट आ चुकी है, इनमें 25356 ऋणात्मक व 538 धनात्मक हैं व 09 मृतक हैं तथा 414 परिणाम लम्बित हैं।
बुखार, खांसी अथवा सांंस लेने में परेशानी में से कोई भी लक्षण विकसित होते है तो वे अनिवार्य रूप से तत्काल जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम नं0 05176-274371 पर कॉल करें।


  



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?