गुलाब सिंह लोधा के शहीद होने पर पुष्पांजलि-विंध्यवासिनी कुमार
लखनऊ। प्रतिवर्ष की भांति आज के दिन अंग्रेजी हुकुमत की गोली लगने से शहीद होने वाले नौजवान गुलाब सिंह लोधी का झण्डेवाला पार्क अमीनाबाद मे पुष्पाजली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे शहर की मेयर श्रीमती सन्युक्ता भाटिया ,पूर्व नेता विधान परिषद विन्ध्यवसिनी कुमार सहित अनेक गणमान्य लोगो ने शहीद गुलाब सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया । इस अवसर पर महापौर ने कहा की आज ही के दिन इस पार्क मे झन्डा फहराते हुये इस नौजवान को अन्ग्रेजो ने गोली मारी , जिसके कारन इस पार्क का नाम झण्डेवालापार्क पड़ा। विन्ध्यवसिनी कुमार ने कहा महापुरुषो की कोई जाती नही होती ,उनका तो प्रत्येक कार्य राष्ट और समाज के हित मे होता है । कार्यक्रम का आयोजन व संचालन किशन कुमार लोधी ने किया। कार्यक्रम मे विधायक जवाहर सिंह राजपूत, विधायक देवेन्द्र सिंह राजपूत,विधायक वीरेंद्र सिंह,अमित पूरी, पार्षद रजनीश गुप्ता, शैलू सोनकर,श्रीकृष्ण लोधी,भारत लोधी सहित अनेक गणमान्य लोगो ने शहीद गुलाब सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया