गोंडा में अखिल भारतीय बढ़ई महासभा के बैठक का हुआ आयोजन
अखिल भारतीय बढ़ई महासभा के विस्तार हेतु आज देवीपाटन मंडल के जिला गोंडा में मंडल के पदाधिकारियों के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री विश्राम शर्मा जी रहे,राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का मंडल के पदाधिकारियो ने जोरदार स्वागत किया। बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विश्राम शर्मा जी ने कहा कि बढ़ई समाज को एकजुट होने का समय आ गया है ।आज जरूरत है कि बढ़ई समाज के स्वयंसेवी, समाज सेवी तथा स्थानीय नेता मिलजुलकर एक ऐसा सशक्त राष्ट्रीय स्तर पर प्रभावी प्लेटफार्म तैयार करने की जिससे देश के लगभग पांच करोड़ बढ़ई धीमान जांगिड़ सुथार वंशियो का सुर इतनी तेजी से राजनैतिक दलों के कानों में गूंजे कि वे इस आवाज को अनसुना न कर सके ।बढ़ई समाज के देवीपाटन मंडल के साथियों को संगठन के विस्तार हेतु जिला स्तर से गांव स्तर तक पर अपने संगठन बनाने चाहिए, यह बहुत सौभाग्य की बात है कि आज मुझे बढ़ई समाज के युवा साथी प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष उग्रसेन शर्मा जी, प्रदेश महासचिव एडवोकेट दुर्गेश विश्वकर्मा जी, समाज के अगुआ श्री जय लाल शर्मा जी युवा साथी मनोज शर्मा का स्नेह व प्यार आप सभी साथियों को प्राप्त हो रहा है मेरा मानना है कि आप लोगों के सहयोग से महासभा को एक दिन पूरे भारतवर्ष में फैलने से कोई ताकत रोक नहीं सकता है ।
अखिल भारतीय बढ़ई महासभा एक ऐसा सशक्त राष्ट्रीय संगठन है जिसकी पूरे देश में उत्तर से दक्षिण पूरब से पश्चिम लगभग हर राज्य क्षेत्र में शाखाएं हैं, हमे यह भी ध्यान देना है कि हमारा नेता हमारे ही समाज यानी बढ़ई धीमान जांगिड़ से हो ,भले उसको अनुभव न हो,धीरे धीरे राजनैतिक अनुभव हो जाएगा।साथियो अनुभव जन्मजाति नही होती है। एक और बात जो दूसरे जाति के नेता अपने को अनुभवी बता रहा हो और 30 वर्षो से समाज को उसके द्वारा एक पार्टी को बेचने के बाद भी समाज के लोग राजनीतिक लाभ नही ले पाए हो तो ऐसे नेताओं से हर सभा मे उससे सवाल करने की आवश्यकता है और ऐसे लोगो का बहिष्कार करना चाहिए। बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने महासभा को आगे बढ़ाने के लिए अपने महत्वपूर्ण विचार रखें। महासभा के बैठक के संरक्षक आदरणीय श्री जय लाल शर्मा जी ने अपने अनुभव का आशीर्वाद सभी पदाधिकारियों को प्रदान किया इसके साथ ही प्रदेश महासचिव एडवोकेट दुर्गेश विश्वकर्मा जी के द्वारा महासभा के राजनीतिक भागीदारी बढ़ई समाज को आरा मशीन का लाइसेंस प्रदान करने व समाज के लोगों का हर संभव मदद करने की बात कही। बैठक का संचालन देवीपाटन मंडल उपाध्यक्ष श्री विजय शर्मा जी ने किया, देवीपाटन मंडल अध्यक्ष श्री राकेश शर्मा ने महासभा के प्रति अपने विचार रखें इसके साथ ही बैठक में उपस्थित देवीपाटन मंडल प्रभारी श्री राम जी शर्मा, बहराइच जिलाध्यक्ष श्री शिव शंकर विश्वकर्मा, बहराइच युवा जिलाध्यक्ष रवि विश्वकर्मा, श्रावस्ती जिलाध्यक्ष श्री प्रदीप विश्वकर्मा, संगठन मंत्री रामप्रसाद शर्मा जी,, मंडल उपाध्यक्ष रामदीन शर्मा, जिला उपाध्यक्ष अरुण शर्मा,लल्लन विश्वकर्मा, अवधेश नारायण शर्मा, आदेश कुमार विश्वकर्मा, मगन बिहारी विश्वकर्मा, प्रभाकर विश्वकर्मा, पवन शर्मा, यदुनंदन शर्मा, जगत नारायण शर्मा, नीरज विश्वकर्मा, राजकुमार शर्मा, देवता राम शर्मा ने भी संबोधित किया। इस बैठक में महासभा के सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद रहे।