गाय केवल श्रद्धा एवं आस्था का विषय नहीं - लक्ष्मी नारायण गाय केवल श्रद्धा एवं आस्था का विषय नहीं - लक्ष्मी नारायण

पशुधन मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कहा है कि गाय केवल हमारी श्रद्धा और आस्था का ही विषय नहीं है, बल्कि गोवंश के महत्व, पंचगव्य आधारित औषधियां, गौ जन्य पदार्थों के आर्थिक व स्वास्थ्यप्रद लाभों के कारण यह जीवन का आधार भी है। यही कारण है कि गो संरक्षण व संवर्धन सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है।


चौधरी लक्ष्मी नारायण सोमवार को योजना भवन के सभागार में उत्तर प्रदेश गो-सेवा आयोग द्वारा गोसंरक्षण, गोसंवर्धन एवं गौ अनुसंधान द्वारा कृषकों के आय वृद्धि विषय पर संगोष्ठी में बोल रहे थे। पशुधन मंत्री ने कहा कि गोबर व गोमूत्र के उत्पादों से जैविक खेती के द्वारा मिट्टी की उर्वरता बढ़ाकर रासायनिक खादों के दुष्प्रभावों को कम किया जा सकता है। इस अवसर पर गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष प्रो. श्याम नंदन सिंह ने कहा कि संरक्षित गोवंश के संवर्धन व अनुसंधानित उपयोगिता को अपना कर उन्हें किसानों व पशुपालकों के लिए उपयोगी बनाया जा सकता है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?