दिल्ली में गिरफ़्तार यूपी के आतंकी का खुलासा -गिरफ्तार आतंकी बलरामपुर का निवासी बताया जा रहा है ।


 


दिल्ली में गिरफ़्तार यूपी के आतंकी का खुलासा - 


राम मंदिर शिलान्यास के एक महीने के भीतर आतंकी हमला करने की थी योजना


राम मंदिर, सीएए उपद्रव में उपद्रवियों से वसूली, संपत्तियों की कुर्की के नए क़ानून और यूपी एनकाउंटर में 47 मुस्लिम अपराधियों के मारे जाने का बदला लेने की थी तैयारी महत्वपूर्ण ये है कि यूपी सरकार आज ही विधानसभा में उपद्रवियों के ख़िलाफ़ वसूली और संपत्ति कुर्की का विधेयक लेकर आई है ,स्पेशल सेल दिल्ली से संपर्क के बाद यूपी एटीएस की टीम दिल्ली रवाना । ATS की एक टीम बलरामपुर भी रवाना हुई । गिरफ्तार आतंकी बलरामपुर का निवासी बताया जा रहा है ।



 



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?