अवंतीबाई की जयंती पर युवाओं ने किया 51 यूनिट रक्तदान
रक्तदान से बड़ा नही होता कोई दान- आनंद लोधी
अवंतीबाई की जयंती पर युवाओं ने किया 51 यूनिट रक्तदान
आगरा। अखिल भारतीय लोधी युवा महासभा ने संकल्प मानव सेवा संस्था के सहयोग से अवंतीबाई पार्क अमरपुरा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत अखिल भारतीय लोधी युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद लोधी ने अवंतीबाई की मूर्ति पर माल्याअर्पण कर किया।
अखिल भारतीय लोधी युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद लोधी ने कहा कि लोधी समाज का इतिहास बलिदान और देश भक्ति की भावना का रहा है।लोधी समाज का लहू सदैव देश व समाज के काम आया है। आज भी लोधी समाज का युवा अपने पूर्वजों के पदचिन्हों पर चलते हुए रक्तदान जैसे आयोजनों में बढ़ चढ़ कर भागीदारी कर रहा है। एक व्यक्ति के रक्त दान करने से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है।
उन्होंने कहा कि आज तक शहर में ही अधिकांश सामाजिक संस्थाएँ शहर में ही रक्तदान जैसे कार्यक्रमों का आयोजन करती रही है।पर अखिल भारतीय लोधी युवा महासभा संकल्प मानव सेवा संस्था के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक करेगी।जिससे भविष्य में किसी व्यक्ति की जान रक्त की कमी से ना जाए।इस मौके पर उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं से अवाहन किया कि वो निसंकोच होकर आगे आए और हर तीन माह के अंतराल पर रक्त दान कर किसी की जान बचाने के पुनीत कार्य में भागीदार बनें। ये ही देश के शहीदों को सच्ची श्र्द्धांजलि होगी।
प्रदेश महामंत्री हरिओम लोधी ने कहा कि युवा महासभा आगरा के ग्रामीण अंचल में रक्तदान के प्रति युवाओं को जागरूक करने के लिए संस्था द्वारा समय समय पर अभियान चलाया जाएगा।
संकल्प रक्तदान ग्रामीण के अध्यक्ष उमेन्द्र राजपूत ने बताया की संस्था का एक ही उद्देश्य है हिंदुस्तान में हर बर्ष 40 लाख लोगो की मृत्यु केवल रक्त के अभाव में होती है उनमे कुछ कमी आये इस लिये संस्था शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगो को जागरूक करती हैं और जगह जगह रक्तदान शिविर लगाए जाते है उस रक्त को संस्था आगरा की विभिन्न बैंको में सुरक्षित रखती हैं और जरूरत पड़ने पर मरीज को निशुल्क रक्त मुहिया कराती है।
युवा महासभा के जिलाअध्यक्ष अभिषेक ने बताया कि अवंतीबाई की जयंती के उपलक्ष्य में युवाओं ने 51 यूनिट रक्तदान किया। उन्होंने सभी रक्तदान वीरों माल्याअर्पण कर स्वागत किया।
इस मौके पर डॉ. सुनील राजपूत, मुकेश सेठ, सुमित राजपूत, पवन चैधरी, अजय लोधी, लक्ष्मीनारायण लोधी, डॉ. राजेंद्र राजपूत, राजीव आजाद, मुन्ना लाल, डॉ. मुकेश राजपूत, जगवीर लोधी,दीपक राजपूत, ओमप्रकाश लोधी, पवनीश लोधी,कृष्णा राजपूत,विष्णु मुखिया, यसपाल राजपूत,अशोक वर्मा, दुर्गेश राजपूत,सागर लोधी,पंकज लोधी आदि उपस्थित रहे।