अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेजा गया


 सम्भल,थाना गुन्नौर जनपद सम्भल क्षेत्र मे दिनांक 11.08.2020 को मै प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र कुमार शर्मा थाना गुन्नौर मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान अकबरपुर मोड पुलिया कस्बा गुन्नौर से अभियुक्त विमल पुत्र हरपाल नि0 ग्राम सिरोरा काजी थाना गुन्नौर जनपद सम्भल को मय अवैध शस्त्र व चोरी की 01 होण्डा सिटी कार के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त का एक साथी रंजित पुत्र रामकिशोर नि0 शुभम वाटिका वाली गली थाना संगम विहार दिल्ली मौके से भाग जाने में सफल रहा । अभियुक्त विमल की निशान देही पर ग्राम पतरिया के  पास बंद पडी महाबा नदी मे झाडियो व गढ्ढो मे छिपा कर रखी 10 मोटर साईकिल बरामद हुई। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना गुन्नौर पर  मु0अ0स0-695/2020 धारा 420/411/413/414 भादवि थाना गुन्नौर बनाम विमल व रंजित और  मु0अ0स0-696/2020 धारा 3/25 आयुध  अधि0 थाना गुन्नौर बनाम विमल उपरोक्त पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेजा गया।




 

 




इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?