विकास दुबे के दो और साथी ढेर

कानपुर में प्रभात तो इटावा में रणबीर का एनकाउंटर 



कानपुर।
कानपुर शूटआउट के मुख्य आरोपी विकास दुबे के करीबी रणबीर शुक्ला और प्रभात मिश्रा को पुलिस ने मार गिराया है.,प्रभात मिश्रा पुलिस कस्टडी से भाग रहा था, इसके बाद हुए एनकाउंटर में प्रभात को ढेर कर दिया गया।
पुलिस कस्टडी से भाग रहे प्रभात मिश्रा का एनकाउंटरइटावा में मार गिराया गया इनामी बदमाश रणबीर शुक्ला
कानपुर शूटआउट के मुख्य आरोपी विकास दुबे के करीबी रणबीर शुक्ला और प्रभात मिश्रा को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है, प्रभात मिश्रा को पुलिस ने फरीदाबाद के होटल से गिरफ्तार किया था,बताया जा रहा है कि प्रभात पुलिस की कस्टडी से भाग रहा था इसके बाद एनकाउंटर में प्रभात को मार गिराया गया
इसके अलावा इटावा में विकास दुबे के करीबी रणबीर शुक्ला को मार गिराया गया है पुलिस के मुताबिक, रणबीर शुक्ला ने देर रात महेवा के पास हाईवे पर स्विफ्ट डिजायर कार को लूटा था,उसके साथ तीन और बदमाश थे. पुलिस को लूट की जैसे ही खबर मिली, पुलिस ने चारों को सिविल लाइन थाने के काचुरा रोड पर घेर लिया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?