शाहजहांपुर : लॉकडाउन का पालन कराने को डीएम व एसपी सड़कों पर उतरे
शाहजहांपुर, 11 जुलाई।
डीएम व एसपी ने महानगर की सड़कों पर उतरकर लॉक डाउन का पूर्णतया पालन कराया। उन्होंने उल्लंघन करने वालों पर सख्ती दिखाई।
शनिवार को जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह व पुलिस अधीक्षक एस. आनंद, एसपी सिटी संजय कुमार, एडीएम प्रशासन रामसेवक द्विवेदी, सीओ सिटी प्रवीण कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल के साथ शहर की सड़कों पर लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराने के लिए उतरे। इस दौरान बिना काम के घरों से बाहर घूम रहे लोगों को सख्ती से रोका गया। अधिकारियों ने पुलिस कार्यालय से खिरनी बाग चौराहा, अंटा चौराहा घंटाघर, लकड़ी मंडी ,लाल इमली चौराहा आदि विभिन्न चौराहों पर पैदल भ्रमण कर लॉकडाउन को लेकर व्यवस्थाएं देखी। इस दौरान बेवजह सड़कों पर घूम लोगों से पूछताछ कर उन्हें हिदायत देकर जाने दिया। वही डीएम ने कहा ऐसे लोगों को चिन्हित कर पुलिस के द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने शहर के लोगों से अपील करते हुए कहा कि शनिवार और रविवार को लोगों की भीड़ को रोकने के पुख्ता इंतजाम प्रशासन ने किए हैं और मुख्य बाजारों भीड़ भाड़ बाली जगहों पर सेनीटाइज कराया जाएगा अतः आप लोग घरों के अंदर ही रहे।