संत कबीर नगर के एक ही गांव में मिले 17 कोरोना संक्रमित
संत कबीर नगर । जिले में शनिवार को आई कोरोना टेस्ट रिपोर्ट में 53 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले है। जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी का ड्राइवर, मेंहदावल सी.एच.सी. पर तैनात एक डॉक्टर और छह स्वास्थकर्मी तथा मेंहदावल तहसील में कार्यरत तीन कर्मी शामिल है। जबकि दुधारा थाने के एक उप निरीक्षक भी पॉजिटिव मिले है।
जिले के कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मिश्रौलिया गांव के 17 लोग पॉजिटिव मिले एवं उमरी कला गाँव के दो सगे भाई समेत तीन लोग पॉजिटिव मिले है। बयारा गांव का एक किशोर पॉजिटिव मिला है।
बघौली गाँव के पठान टोले की एक महिला और खुशिया कला गांव के एक व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है। मुसहरा गांव के दो लोग पॉजिटिव मिले है। दुधारा थाना क्षेत्र के करही गांव का एक युवक भी पॉजिटिव मिला है।
मेंहदावल नगर पंचायत के एक पैथालॉजी संचालक सहित पांच लोग पॉजिटिव मिले है।
धनघटा क्षेत्र के शनिचरा गाँव के निवासी पिता-पुत्र और मलौली गाँव की चार साल की बच्ची पॉजिटिव मिली है। महुली थाना क्षेत्र के भिटनी ग्राम निवासी एक दंपती पॉजिटिव मिले है।
अपर सीएमओ डॉ०मोहन झा के अनुसार जिलें में अब तक 703 लोग पॉजिटिव मिल चुके है। जबकि नौ लोगों की मृत्यु हो चुकी है एवं 219 लोग एक्टिव है। 475 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके है।
142 लोग सेंट थॉमस स्कूल के एल 1 अस्पताल में क्वारंटीन है। 15 लोग बस्ती के कैली अस्पताल में भर्ती है। नौ लोग अलग-अलग जगहों पर क्वारंटीन है। जबकि 55 लोग होम क्वारंटीनहै।