प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के समक्ष ‘सेवा ही संगठन’ अभियान की समीक्षा, कल 4 जुलाई
लखनऊ 03 जुलाई 2020, भारतीय जनता पार्टी द्वारा कोरोना संक्रमण के कारण आई वैश्विक आपदा के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश में गरीबों, जरूरतमंदो व आम जनमानस की सहायता, राहत और सेवा कार्यो की आनलाइन समीक्षा कल 4 जुलाई को सायंकाल 04 बजे करेगी। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी की उपस्थिति में कल उत्तर प्रदेश सहित 7 राज्यों के भाजपा संगठन द्वारा लाॅकडाउन के दौरान किये गये सेवा कार्यो की समीक्षा पार्टी के केन्द्रीय मुख्यालय से की जाएगी। उत्तर प्रदेश से माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य व डा0 दिनेश शर्मा, प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री सुनील बंसल सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी सेवा कार्यो की समीक्षा के लिए पार्टी के राज्य मुख्यालय से जुड़ेंगे।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन और आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी के नेतृत्व में पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग, फेस कवर तथा अन्य नियमों का पालन करते हुए लॉकडाउन लगने के समय से अब तक निरंतर समर्पण भाव से जन-सेवा का कार्य किया है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने भोजन के पैकेट, राशन किट और फेस कवर वितरित किए, साथ ही ‘पीएम केयर्स’ फंड में योगदान देने के लिए लोगों को प्रेरित किया। कार्यकर्ताओं ने प्रवासी मजदूरों के लिए दिन-रात एक करते हुए उनकी मदद की। पार्टी ने वीडियो और ऑडियो टूल्स का प्रभावी उपयोग करते हुए कार्यकर्ताओं और समाज के साथ संवाद कायम किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने सुरक्षाकर्मियों की सहायता की, स्क्रीनिंग में मदद की, विभिन्न स्थानों पर भीड़ का प्रबंधन किया और उन जानवरों की देखभाल भी की जिन्हें भोजन की आवश्यकता थी। माननीय प्रधानमंत्री इन कार्यक्रमों के प्रत्येक चरण का मार्गदर्शन कर रहे थे। उनके मार्गदर्शन में हमारे कार्यक्रम अधिक प्रभावी सिद्ध हुए।
पार्टी की राज्य ईकाई कल सायं 04ः00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के समक्ष ‘सेवा ही संगठन’ अभियान की प्रस्तुति देंगी और आगे का मार्गदर्शन प्राप्त करेंगी। माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी के साथ-साथ पार्टी के सभी शीर्ष एवं वरिष्ठ पदाधिकारी, नेता एवं लाखों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता इस कार्यक्रम से डिजिटली जुड़ेंगे। इस कार्यक्रम का प्रसारण नमो एप के साथ-साथ पार्टी के सभी डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर किया जाएगा।
पार्टी ने सेवा कार्यो की समीक्षा के लिए आयोजित होने वाली बैठक की तैयारियों को पूर्ण कर लिया है। डिजिटल माध्यमों से केन्द्रीय मुख्यालय से होने वाले सीधे संवाद की व्यवस्थाओं के साथ पार्टी के राज्य मुख्यालय में अन्य तैयारियां भी पूर्ण की जा चुकी है।