प्रदेश में कानून-व्यवस्था तोड़ चुकी है दम: उमाशंकर यादव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अपराधों की हालिया घटनाओं को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर यादव ने कहा है कि यूपी में ‘जंगलराज’ है। जुलाई माह में ही जिस तरह यूपी में अपराधियों ने अपराध को अजंाम दिया है उससे देखकर यह लगता है कि उप्र में कानून व्यवस्था दम तोड़ चुकी है। आम लोगों की जान लेकर अब इसकी उद्घोषणा की जा रही है। घर हो, सड़क हो, कार्यालय हो कोई भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करता। विक्रम जोशी के बाद अब कानपुर में अपहृत संजीत यादव की हत्या। कुख्याम अपराधी विकास दुबे और गोण्डा में मासूम का अपहरण यह ताजा नजीर है जो कि साबित करता है कि योगी सरकार में अपराधी बेखौफ है और उन्हें पुलिस का कोई खौफ नहीं है। इस अवसर पर राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस के प्रदेश  अध्यक्ष श्री इन्द्रसेन यादव ने कहा कि एक तरफ तो प्रदेश की जनता कोरोना की मार झेल रही है तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश में बढ़ते अपराध ने आम जनता को भरोसा भाजपा सरकार से उठा दिया है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?