पीड़ित ने पति और सास के विरूद्ध थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई
राठ(हमीरपुर)ः कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अकौना में बहू ने पति और सास पर दहेज की मांग न करने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी का अरोप लगाया है। पीड़ित ने पति और सास के विरूद्ध थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है।
अकौना गाँव निवासी गीता पत्नी राहुल अहिरवार ने बताया कि उसकी बड़ी बहन रेखा की शादी उसके पति के बड़े भाई दिलीप के साथ हुआ था। आरोप लगाया है शादी के बाद से ही बहन का पति व सास दहेज में 30 हजार रुपये की मांग करने लगे थे। दहेज की मांग पूरी न होने पर उसे प्रताड़ित कर मारपीट करने लगे। बताया कि शनिवार की सुबह करीब 7 बजे उसकी बहन घर पर थी। उसका पति व सास ने उसकी बहन से 30 हजार रूपये अपने मायके से लाने की बात कहने लगे। जब उसकी बहन ने कहा कि मेरे पिता मुल्लू निवासी ग्राम दमौरा जिला महोबा बहुंत गरीब है और वह 30 हजार रूपये नहीं दे सकते। आरोप लगाया कि इतना कहने पर पति और सास उसकी बहन को मारने पीटने लगे। आवाज सुन जब वह बचाने गई तो उसे भी मारापीटा। मारपीट से उसकी बहन के सिर व शरीर में गम्भीर चोटे आयी है। बताया कि उसे तत्काल सीएचसी राठ ले गये। पुलिस मामले की जांच कर रही है।