पार्षद अफजुल रहमान सपा के नगर प्रभारी मनोनीत

सपा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचायें : तिलक यादव



ललितपुर। समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष तिलक यादव एड. ने गुरूवार को मनोनयन पत्र जारी करते हुये सपा की नीतियों के प्रति निष्ठा व समर्पण को ध्यान में रखते हुये मोहल्ला रावतयाना निवासी अफजुल रहमान पार्षद को राष्ट्रीय अध्यक्ष अलिखेश यादव के निर्देश व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की संस्तुति पर कार्यकारिणी सदस्य/नगर प्रभारी मनोनीत किया है। अफजुल रहमान के नगर प्रभारी नियुक्त होने पर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है। सपा जिलाध्यक्ष तिलक यादव एड. ने कहा कि वर्तमान में सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार, ध्वस्त कानून व्यवस्था और बढ़ती बेरोजगारी को लेकर लोगों को जागरूक करते हुये सपा की विचारधारा से लोगों को अवगत करायें। नव मनोनीत नगर प्रभारी अफजुल रहमान पार्षद ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी हैं, वह उसे पूरा करेंगे। कहा कि सपा द्वारा संचालित सभी कार्यक्रमों को गति से आगे बढ़ाते हुये लोगों को जागरूक किया जायेगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशन में संचालित आह्वान संदेश साइकिल यात्रा के जरिए लोगों तक पुस्तिका पहुंचाते हुये जागरूक किया जायेगा। इस मौके पर प्रवक्ता खुशालचंद्र साहू ने कहा कि वर्तमान में चल रहे कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए लोग सतर्क रहें और इसे रोकने के लिए मास्क का प्रयोग करते हुये सेनेटाइजर का उपयोग करें।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?