नोडल अधिकारी ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान का किया निरीक्षण
बहजोई जनपद पहुंचे नोडल अधिकारी बी राम शास्त्री स्वास्थ्य विभाग दृवारा चलाए जा रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान का निरीक्षण करने बहजोई विकास खण्ड के ग्राम सादातबाड़ी पहुंचे और गांव में लगाए गए बूथ पर तैनात कर्मचारियों से संचारी रोग के बारे में जानकारी हासिल की और सभी उपस्थित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिएशनिवार को थाना क्षेत्र के गांव में स्थित शिव मंदिर पर पहुंचे और निगरानी समिति द्वारा कराए गए सेनेटाइज और साफ सफाई का भी निरीक्षण किया और मंदिर में सोशल डिस्टेंस का पालन करने का भी निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने गुन्नौर क्षेत्र का भी दौरा किया। निरीक्षण के समय मुख्य बिकास अधिकारी उमेश कुमार त्यागी, अपर जिलाधिकारी कमलेश कुमार अवस्थी ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अमिता सिंह जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन, खंड विकास अधिकारी बहजोई बलवंत सिंह आदि उपस्थित थे।