नेपाल से जोड़ने वाला महाव नाला का बांध तीस मीटर टूटा

महराजगंज: नेपाल से जोड़ने वाला महाव नाला का बांध तीस मीटर टूटा ।हजारो एकड़ धान की फसल हुआ जलमग्न ,गाँव में घुसा पानी ।
बताते चले की नेपाल में पहाड़ो पर लगातार हो रही भारी बारिश के कारण उत्तर प्रदेश के  महराजगंज जनपद के नौतनवा तहसील के दोगहरा गाँव के पास महाव नाला का बांध 30 मीटर लम्बा टूट जाने से इस गाँव के आस पास के गाँव की फसल डूब गयी है ।और पानी बेकाबू होकर गाँव में बह रहा है ।जिसको लेकर ग्रामवासियो की चिंता बढ़ती ही जा रही है की कब कोई अनहोनी हो जाए ।कुछ कहा नही जा सकता ।नाला अपने उफान पर है।चारो तरफ पानी ही पानी दिखाई पड़ रहा है ।नाला मगंलवार की भोर 4:30 बजे ही टूटने लगा ।पहले पाँच मीटर टूटा फिर दोपहर तक तीस मीटर बाँध टूट गया । टूटे बाध की मरम्मत के लिए ग्राम प्रधान मनोज कुमार यादव ने कुछ ग्रामीणो के सहयोग से बाध की मरम्मत कराने की कोशिश किया परन्तु वे लोग मरम्मत कार्य में बिफल रहे ।तब प्रधान ने बाँध के टूटने की सूचना हल्का लेखपाल और एस.डी.एम.नौतनवा को दिया ।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?