मनरेगा कन्वर्जेंस के अंतर्गत बनावाए गए मनरेगा पार्क का उदघाटन / लोकार्पण

हमीरपुर 05 जुलाई 2020
  गतदिवस की देर शाम सदर विधायक श्री युवराज सिंह व जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने मौदहा विकासखंड के बम्हरौली गाँव पहुँचकर वहाँ मनरेगा कन्वर्जेंस के अंतर्गत बनावाए गए मनरेगा पार्क का उदघाटन / लोकार्पण किया।
    मनरेगा पार्क के उदघाटन समारोह के मौके पर सदर विधायक ने कहा कि गांव क्षेत्र में विकसित किया गया यह एक बेहतरीन पार्क है, यह गाँव में विकसित होने वाला जनपद का पहला पार्क  है। इस पार्क में मॉर्निंग वॉक के लिए पाथवे , बच्चों के खेलने के लिए झूला ,रपटा तथा पेयजल हेतु सबमर्सिबल तथा शौचालय आदि सहित अन्य जरूरत की सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। पार्क में बच्चे खेलेंगे इससे बच्चों का शारीरिक विकास होगा। विधायक ने कहा कि अभी कोरोनावायरस के कारण बजट अभाव में विधायक निधि सस्पेंड चल रही है, विधायक निधि बहाल होते ही इसमें ओपेन जिम स्थापित कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्क निर्माण में बेहतरीन कार्य हुआ है इसकी देखरेख की  जाए। कहा कि इसी प्रकार के पार्क प्रत्येक गांव में विकसित किए जाएं तथा उनकी देखरेख भी किया जाए।  
   इस दौरान जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने कहा कि मनरेगा कन्वर्जेंस के अंतर्गत निर्मित यह बेहतरीन पार्क है। इसमें बहुत अच्छा कार्य किया गया है इसको मेनटेन रखा जाए। उन्होंने कहा कि सभी गांव में ऐसे पार्क बनवाए जाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद ओडीएफ घोषित है। गांव में  सभी परिवारों में शौचालय मौजूद है। अतः लोगों द्वारा अनिवार्य रूप से अपने शौचालयों का प्रयोग किया जाए , बाहर शौच जाने से बीमारियां बढ़ती है तथा जहरीले कीड़े आदि काटने की संभावना बनी रहती है अतः बाहर शौच किसी भी दशा में न जाया जाय। जिलाधिकारी ने बताया कि जल शक्ति मिशन के अंतर्गत गाँव में बहुत जल्द हर घर में नल से पेयजल पहुंचेगा जिससे पेयजल की समस्या दूर होगी । उन्होंने गांव वालों से अपील की कि जल के परंपरागत स्रोतों नदी, नाले, तालाब, कुएं आदि का जीर्णोद्धार  किया जाए तथा जल संरक्षण हेतु प्रभावी प्रयास किया जाय। कहा कि लोगों को स्वावलंबी  बनाए जाने हेतु स्वरोजगार हेतु बहुत कम मार्जिन पर बैंकों द्वारा विभिन्न शासकीय योजनाओं में लोन उपलब्ध कराया जा रहा है अतः लोगों द्वारा इस कार्य के लिए बैंकों में संपर्क किया जाए। गौ संरक्षण /  गोआश्रय स्थल के लिए गांव में भूसा बैंक स्थापित कर लिया जाए तथा वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत गांव में अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जाए। इसके लिए सभी ग्रामवासी एक एक पौधे अनिवार्य रूप से रोपित किए जाएं। उन्होंने बताया कि कोरोना की चेन तोड़ने हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा डोर टू डोर सर्वे कर पल्स ऑक्सीमीटर तथा थर्मल स्क्रीनिंग के माध्यम से लोगों की घर-घर जांच की जाएगी अतः लोगों द्वारा इसमें सहयोग किया जाए।
   इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार वैश्य ने कहा कि  प्रत्येक घर में  सहजन का वृक्ष लगाया जाए, यह  पोषणीय तथा औषधीय गुणों से भरपूर है। कहा कि  सभी गांव की मेन रोड पर ग्राम संकेतक बोर्ड आदि लगवाए जाए। पार्क में मा0 विधायक, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी ने पंचवटी तथा अन्य के वृक्ष रोपित किए।
 इस मौके पर ग्राम वासियों को मास्क का भी वितरण किया गया कानपुर की घटना में शहीद हुए पुलिस के जवानों की स्मृति में तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए 02 मिनट का मौन धारण किया गया ।
   इस दौरान पीडी चित्रसेन, ग्राम प्रधान तथा अन्य संबंधित अधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?