कोरोना लड़ाई में भागीदारी निभाएंगे वालेंटियर्स

जनपद में अब तक 176 वालेंटियर्स ने पोर्टल में कराया रजिस्ट्रेशन


बगैर पारिश्रमिक कोविड-19 के खिलाफ शुरू हुई लड़ाई में करेंगे सहयोग



हमीरपुर 01 जुलाई 2020


कोविड-19 को लेकर शुरू हुई लड़ाई में वालेंटियर्स की फौज भी दो-दो हाथ करने उतरेगी। खास बात यह है कि वालेंटियर्स बगैर किसी पारिश्रमिक के स्वेच्छा से इस अभियान में सहयोग करेंगे। इसके लिए इन सभी ने बाकायदा शासन के पोर्टल में अपना रजिस्ट्रेशन कराया हुआ है। स्वास्थ्य विभाग इन्हें प्रशिक्षित करेगा। जिसकी बुधवार से शुरुआत हो गई। पहले दिन 30 से अधिक वालेंटियर्स को प्रशिक्षण दिया गया।


बुधवार को टीबी सभागार में परिवार कल्याण प्रबंधक अजय और परिवार नियोजन विशेषज्ञ रवि प्रजापति (टीएसयू) ने वालेंटियर्स को कोविड-19 के प्रति जनमानस को जागरूक करने का प्रशिक्षण दिया। अजय ने वालेंटियर्स को बताया कि वह लोग अपने-अपने क्षेत्र में होम क्वॉरंटीन किए गए लोगों की निगरानी करें और उन्हें ऐसा करने को प्रोत्साहित भी करें। कोई अगर इसका उल्लंघन करता है तो उसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दें। कोविड-19 से बचाव को लेकर ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंसिंग, हैंडवॉश करने का तरीका और मास्क लगाने को भी जागरूक करें। जिन लोगों को कोविड-19 के लक्षण प्रकट हो, उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनकी जांच कराएं। भ्रमण के दौरान सावधानी भी बरतें। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?