कोरोना का कहर: हमीरपुर में 24 घंटे के अंदर कोरोना से 4 लोगों की मौत
लगातार दूसरे दिन भी कोरोना से हुई दो मौतें
राठ कस्बे में हुई कोरोना से दो मौतें
जिले में मृतकों की संख्या हुई 7
हमीरपुर,सीएससी राठ के अधीक्षक डॉ आरके कटियार ने बताया कि शनिवार की रात्रि झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती राठ के खुशीपुरा मोहल्ला निवासी 50 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हो गई है, बीते 1 सप्ताह पूर्व उसकी झांसी में जांच रिपोर्ट कारण पॉजिटिव आई थी, तभी से महिला का उपचार मेडिकल कॉलेज में हो रहा था, बताया आज दोपहर कानपुर में भर्ती राठ निवासी 70 वर्षीय प्राइवेट दंत चिकित्सक की कोरोना से मौत हो गई है, अब राठ में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5 हो गई है,
इसके पहले शनिवार को कानपुर में भर्ती मौदहा निवासी 70 वर्षीय व्यवसाई व 73 वर्षीय रिटायर्ड दरोगा की कोरोना से मौत हो गई थी, बता दें कि आज जिला जेल का कैदी, जिला अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी सहित मौदहा में मृतक व्यवसाई के पुत्र की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, अब जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीज 162 और मृतकों की संख्या 7 हो गई है, दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहे संक्रमित और कोरोना मरीजों की मौतो को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है।